मैं योगेंद्र यादव की बात से सहमत नहीं हूं. मेरी मान्यता है कि बीजेपी की सत्ता पर पकड़ दरअसल ढीली है और उसके द्वारा मचाया जा रहा उत्पात उसकी कमजोरी का परिणाम है.
पुलिस ने कोर्ट में यह भी कहा कि जुबैर को विदेशों से चंदा मिलता था. दिल्ली पुलिस ने मामले में तीन नई धाराएं - 201 (सबूत नष्ट करने के लिए - प्रारूपित फोन और हटाए गए ट्वीट), 120- (बी) (आपराधिक साजिश के लिए) और विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 के 35, मामले में जोड़ी हैं.