scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमराजनीतिअशोक गहलोत लेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ

अशोक गहलोत लेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ

पंद्रह साल बाद राजस्थान में फिर स्थापित हुई कांग्रेस सरकार. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री बन रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर होने जा रहा है. राज्यपाल कल्याण सिंह, अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. गहलोत ने इससे पूर्व दोनों बार मुख्यमंत्री पद की शपथ राजभवन में ही ली थी, लेकिन इस बार भाजपा की तरह शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से आयोजित किया जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समारोह में शामिल है. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी समरोह में मौजूद है.

अशोक गहलोत ने कहा कि कैबिनेट गठन के बाद मैनिफेस्टो को लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सचिन पायलट ने कहा कि ये राज्य और उसके लोगों के लिए नई शुरूआत है. राज्य की जनता ने हमपर विश्वास किया और आज से ही हमारा काम शुरू होता है. जैसे ही मंत्रीमंडल का गठन होगा हम अपने जनता को किए वादे को पूरा करेंगे.

 

share & View comments