दिप्रिंट को लिखे पत्र में, मोदी ने स्वच्छता को 'राष्ट्रीय चेतना के शीर्ष पर' रखे जाने को कहा है ,जो की देश को स्वच्छ भारत के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद करेगा।
क्या मुफ्त रेवड़ियां विपक्ष को आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं? वे ऐसा जो भी वादा करेंगे, मोदी उससे बेहतर पेशकश कर देंगे. मोदी चूंकि सत्ता में हैं, उनके वादी को ज्यादा विश्वसनीय माना जाएगा.