सान्या ढींगरा 'दिप्रिंट' में रिपोर्टर हैं. ये लैंगिगकता, संस्कृति, पशुओं से जुड़े मसलों पर लिखती हैं. इन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है और सामाजिक प्रवृत्तियों तथा विषयों में रुचि रखती हैं.
ये बात और ज़्यादा गुस्सा दिलाने वाली है जब आप जानते हैं कि पंजाब ने बॉलीवुड को दशकों तक ‘कंटेंट’ दिया है—कभी फिल्मों के सपनों की दुनिया के लिए सुंदर पृष्ठभूमि बनकर, तो कभी ऊंची आवाज़ में बोलने वाले मज़ाकिया साइड किरदारों के रूप में.