सान्या ढींगरा 'दिप्रिंट' में रिपोर्टर हैं. ये लैंगिगकता, संस्कृति, पशुओं से जुड़े मसलों पर लिखती हैं. इन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है और सामाजिक प्रवृत्तियों तथा विषयों में रुचि रखती हैं.
समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता ऐसे शब्द हैं जिन्हें भाजपा नेता न पूरी तरह अपनाना चाहते हैं और न ही खुले तौर पर नकार पा रहे हैं. इसी उलझन की वजह से पार्टी अब इन विचारों का अपना मतलब गढ़ने की कोशिश कर रही है और वह भी थोड़े अटपटे और बेतुके तरीके से.