scorecardresearch
Wednesday, 1 May, 2024
होमदेश‘अगर मैं मर गया या विकलांग हो गया!’ यूपी के ‘जवानों के गांव’ में युवाओं का अग्निवीर से कैसे उठा भरोसा

‘अगर मैं मर गया या विकलांग हो गया!’ यूपी के ‘जवानों के गांव’ में युवाओं का अग्निवीर से कैसे उठा भरोसा

पूर्वी यूपी के गहमर गांव के लगभग हर परिवार का एक सदस्य सेना में रहा है. अब, अग्निपथ योजना ने इसे पहचान का संकट दे दिया है, जिससे सरकार के प्रति रोष पैदा हो गया है.

Text Size:

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गहमर में थाने के बाहर एक सफेद रंग की पट्टिका, जो गंगा के किनारे एशिया के सबसे बड़े गांवों में से एक है, इसकी प्राथमिक पहचान बताती है. इस पर लिखा है, “इस गांव से 228 लोग 1914-1919 के महान युद्ध में गए थे. इनमें से 21 ने अपनी जान दे दी.”

एक सदी से भी अधिक समय से या अगर स्थानीय कहानियों पर भरोसा किया जाए तो उससे भी अधिक समय से पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र के इस गांव ने एक परंपरा कायम रखी है — लगभग हर परिवार का कम से कम एक सदस्य भारतीय सेना में सेवा करता है, जिससे उसे यह उपाधि मिली है — “जवानों का गांव”.

लेकिन अब, मोदी सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू करने के लगभग दो साल बाद, जिसके तहत जवानों को चार साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाता है और अंत में केवल 25 प्रतिशत को स्थायी रूप से शामिल किया जाता है, गांव अपनी पहचान खोने के कगार पर है और सरकार और भाजपा के खिलाफ व्यापक गुस्सा है, यहां तक कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस योजना को खत्म करने का वादा किया है.

23 वर्षीय श्याम बाबू सिंह, जो 2022 में सरकार द्वारा योजना की घोषणा होने तक सेना में शामिल होने के इच्छुक थे, ने कहा, “इस गांव से उसकी रोज़ी-रोटी छीन ली इस सरकार ने, मेरे जैसे कई लोग थे जो यहां सेना में शामिल होने के इच्छुक थे, लेकिन अब हम सभी अन्य बलों- पुलिस, बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) आदि के लिए प्रयास कर रहे हैं.”

गांव के निवासियों के अनुसार, गहमर के लगभग 15,000 निवासी सशस्त्र बलों और पुलिस में सेवारत हैं और अन्य 12,000 सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रोज़गार का कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण, सिंह ने गांव के कामाख्या देवी मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रि मेले में प्रसाद का स्टॉल लगाया है. गांव के कई अन्य युवाओं की तरह, वह भी “प्रतिस्पर्धा रेखा” में होने का दावा करते हैं, यह हालिया बोलचाल की भाषा है जो सार्वजनिक सेवा परीक्षाओं की सीरीज़ का ज़िक्र करती है जो युवा सरकारी नौकरी की उम्मीद में देते हैं.

“अब कोई सेना में क्यों शामिल होना चाहेगा?” लगभग छह फीट लंबे सिंह ने तथ्यात्मक रूप से कहा, “अब जवान होने का कोई सम्मान नहीं रहा.”


यह भी पढ़ें: स्थायी नौकरी देने से क्यों कतरा रही है सरकार, अग्निपथ योजना तो बस एक ताजा उदाहरण है


लाभ कम, पद-प्रतिष्ठा में गिरावट

श्याम बाबू सिंह के दोस्त, जिनमें से अधिकांश दो साल पहले तक उनकी तरह सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, बताते हैं कि यह तलाश अब व्यर्थ लगती है.

24-वर्षीय दिनेश चौधरी जिन्होंने अग्निपथ योजना लागू होने के बाद अपनी तैयारी बंद कर दी थी, ने कहा, “एक अग्निवीर को सैनिक होने का कोई लाभ नहीं मिलता है — आपको चार साल के बाद कोई पेंशन नहीं मिलेगी. आपको कैंटीन का लाभ नहीं मिलेगा और अगर आपके बच्चे सेना में भर्ती होना चाहें तो उन्हें स्थायी भर्ती की तरह कोई लाभ नहीं मिलेगा.”

उन्होंने पूछा, “और चार साल बाद अगर मुझे अग्निवीर बनना पड़ा तो मैं क्या करूंगा?”

गहमर में नवयुवकों को सशस्त्र बलों में भर्ती होने की इच्छा के साथ बड़ा किया गया है | फोटो: स्पेशल अरेंजमेंट

यह वो विवादास्पद सवाल है जो हर उस युवा को परेशान करता है जो कभी सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छा रखता था. अग्निपथ योजना के तहत, 17.5 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के अग्निवीरों को चार साल की अवधि के लिए संविदा के आधार पर भर्ती किया जाएगा, जिसके बाद केवल 25 प्रतिशत रंगरूट स्थायी रूप से सशस्त्र बलों में शामिल होंगे.

योजना की घोषणा होने तक गांव में बड़ी संख्या में युवाओं के लिए सेना में शामिल होना पहली प्राथमिकता थी. वे हर सुबह उठते, प्रशिक्षण स्थल पर एकत्र होते और घंटों प्रशिक्षण लेते – यह सब वित्तीय सुरक्षा, सामाजिक स्थिति और सम्मान के लिए जो एक जवान होने के साथ मिलता है.

गांव में एक स्थानीय पत्रिका चलाने वाले प्रताप सिंह ने कहा, “इस गांव में पूर्वाचल के अन्य गांवों की तुलना में अधिक विकास हुआ है. यहां, हर किसी के पास पक्के घर हैं, दुकानें हैं जो सब कुछ बेचती हैं – आपको चीजें खरीदने के लिए शहर से बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है.”

उन्होंने कहा, “यह सब सेना का परिणाम था. अगर हर परिवार का एक सदस्य सेना में सेवारत है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि हर घर में किस तरह की वित्तीय सुरक्षा होगी — यह एक आत्मनिर्भर गांव था. अब, हमारे युवाओं के पास घूमने के लिए कोई जगह नहीं है.”

सरकार की योजना ने एक और समस्या खड़ी कर दी है – विवाह की संभावनाओं की कमी. उन्होंने कहा, “अब हमसे कौन शादी करना चाहेगा?” सिंह ने कहा, “पहले, जो कोई भी सेना में शामिल होता था उसकी एक साल के भीतर शादी हो जाती थी क्योंकि जब शादी की संभावनाओं की बात आती है तो एक सैनिक बहुत प्रतिष्ठित होता है.”

गहमर के युवाओं में सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए जो उत्साह और समर्पण था, उससे कहीं दूर, ‘अग्निवीर’ बनना अब ज्यादातर लोगों के लिए अंतिम विकल्प है – जिसे वे तब मानते हैं जब उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचेगा.

22-वर्षीय राज कुमार चौधरी ने कहा, “मैं अब चूड़ियां और कॉस्मेटिक्स का सामान बेचता हूं.” उन्होंने कहा, “आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं कितना कमा पा रहा हूं…इसलिए, मैं अग्निवीर बनने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं चार साल आगे की योजना नहीं बना सकता. मुझे आज के बारे में सोचना है, लेकिन हां, अगर मैं विकलांग हो गया या मर गया तो क्या होगा, इसकी चिंता मुझे सताती रहती है. मेरे परिवार की देखभाल कौन करेगा?”


यह भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शन खत्म, अब अग्निपथ को देंगे एक मौका, बिहार में थके-हारे युवा अपने गांवों की तरफ लौटे


‘किसी भी हालत में BJP को वोट नहीं देंगे’

गहमर में कई लोग अब अन्य बलों या पुलिस में शामिल होना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें एक और बाधा का सामना करना पड़ रहा है: बार-बार पेपर लीक होना. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, जिसमें गहमर के कई उम्मीदवारों ने भाग लिया था, इस साल फरवरी में आयोजित की गई थी. हालांकि, पेपर लीक की खबर की पुष्टि होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई.

चौधरी ने संकोच के साथ बताया, “मुझे विश्वास था कि मैं इस बार सफल हो जाऊंगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे पास पहले से ही पेपर था, लेकिन परीक्षा रद्द हो गई. जब आप लीक के कारण परीक्षा रद्द करते रहेंगे तो युवा क्या करें?”

पेपर लीक पहले से ही चर्चा का विषय बन गया है, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हफ्ते इसे उठाया है. यादव ने बिजनौर में सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए कहा, “अगर लीक हुए पेपरों ने लगभग 60 लाख उम्मीदवारों को प्रभावित किया है और प्रत्येक छात्र के लिए तीन आश्रितों पर विचार किया है, तो लगभग 1.80 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. इसे यूपी की 80 लोकसभा सीटों से विभाजित करने पर, भाजपा को प्रति निर्वाचन क्षेत्र लगभग 2.25 लाख वोटों का नुकसान होता है. वे अपना ‘400 पार’ का नारा कैसे हासिल कर सकते हैं?”

इस बीच, कांग्रेस, जिसने सशस्त्र बलों में रोजगार चाहने वाले युवाओं के लिए “घोर अन्याय” होने के लिए अग्निपथ योजना की लगातार आलोचना की है, ने अपने चुनाव घोषणापत्र में इसे खत्म करने का वादा किया है.

यह एक ऐसा वादा है जो गहमर के युवाओं की याद दिलाता है. चौधरी ने कहा, “उन्हें (सरकार को) हमारे भविष्य की खातिर इस योजना को समाप्त कर देना चाहिए. हम बिल्कुल असहाय हैं. यह सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद के बारे में बात करती है और फिर भी वे उन लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जो राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं!”

हालांकि, फिलहाल, सरकार द्वारा इस योजना पर पुनर्विचार करने का कोई संकेत नहीं मिलने से, गहमर के युवा जितने असहाय हैं, उतने ही गुस्से में भी हैं. प्रताप सिंह ने कहा, “इस गांव में कोई भी व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं देगा.”

वे बताते हैं कि जब कोविड-19 महामारी आई तो कई युवा भर्ती के पहले दौर में ही उत्तीर्ण हो गए थे, लेकिन जब प्रक्रिया फिर से शुरू होने की उम्मीद थी, तब तक सरकार ने नई योजना की घोषणा कर दी. सिंह ने कहा, “पूरे गांव में असहायता का माहौल है. यह चुनाव में नहीं तो कहां व्यक्त होगा?”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सशस्त्र बल अग्निवीरों के प्रदर्शन का कर रहे हैं अध्ययन, अग्निपथ में बदलाव के लिए सरकार से करेंगे संपर्क


 

share & View comments