scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावबिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, तेजस्वी यादव CM पद की पहली पसंद

बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, तेजस्वी यादव CM पद की पहली पसंद

बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को 139-161 सीटें, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो चुके हैं. इसी के साथ टीवी चैनलों के एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं जिसमें पार्टियों की क्या स्थिति है उसका अनुमान लगाया गया है.

भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे और आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 55.22 मतदान हुआ है. इससे पहले हुए दो चरणों की तुलना में इस चरण में मतदान प्रतिशत ज्यादा हुआ है. बता दें कि दूसरे चरण में 53.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी वहीं 28 अक्टूबर को हुए पहले चरण में 55.69 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

बता दें कि 10 नवंबर को चुनावों के नतीजे आएंगे. इन चुनावों में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, महंगाई को प्रमुख मुद्दा बनाया वहीं भाजपा ने फ्री वैक्सीन को प्रमुख मुद्दा बनाया.


यह भी पढ़ें: कैसे अखिलेश की सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी के बागियों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बन गई है


एबीपी न्यूज-सी वोटर

बिहार की 243 सीटों के लिए एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन को 104-128 सीटें मिल सकती है वहीं राजद गठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि दो प्रमुख गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर है.

इस एग्जिट पोल के मुताबिक लोजपा को 1-3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक जेडीयू को 38-46 सीटें और भाजपा को 66-74 सीटें मिल सकती हैं वहीं वीआईपी को 0-4 और जीतनराम मांझी की हम को भी 0-4 सीटों के बीच मिल सकती हैं.

महागठबंधन में आरजेडी को 81-89 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, कांग्रेस को 21-29 सीटें तो वामपंथी पार्टियों को 6-13 सीटें मिल सकती है.

वोट प्रतिशत की बात करें तो नीतीश के नेतृत्व वाले गठबंधन को 37.7 प्रतिशत, राजद के नेतृत्व में गठबंधन को 36.3 प्रतिशत, पासवान को 8.5 प्रतिशत वहीं अन्य को 17.5 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

बता दें कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू और राजद के बीच गठबंधन था जिसमें राजद ने 80 सीटें तो जदयू ने 71 सीटें जीती थी. लेकिन बाद में नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ जाकर सरकार बना ली थी.


यह भी पढ़ें: अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के पीछे उद्धव 2.0 के उभरने का संदेश छिपा है


इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया

मध्य प्रदेश के उपचुनावों में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. भाजपा को 16-18 सीटें और कांग्रेस को 10-12 सीटें मिलने का अनुमान है.

एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को 139-161 सीटें, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. लोजपा को 3-5 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती है.

वोट प्रतिशत के लिहाज से महागठबंधन को 44% और एनडीए को 39% वोट मिलने का अनुमान है. लोजपा को 7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

क्षेत्रवार तौर पर सीटों की बात करें तो महागठबंधन आगे दिखता नज़र आ रहा है.

बिहार के पाटलीपुत्र-मगध क्षेत्र की 61 सीटों में एनडीए को 26 सीटें और महागठबंधन को 33 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं मिथिलांचल क्षेत्र की 60 सीटों में से एनडीए को 23 और महागठबंधन को 36 सीटें मिलने का एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है.

बिहार के सीमांचल क्षेत्र में तेजस्वी यादव को बढ़त मिलती नज़र आ रही है. सीमांचल क्षेत्र की 24 सीटों में एनडीए को 6 सीटें और महागठबंधन को 15 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि ये इलाका यादव-मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. इस बार असदुद्दीन औवेसी ने यहां की कई सीटों में अपने उम्मीदवार भी खड़े किए थे.

भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से 33 सीटें महागठबंधन को, एनडीए को 9 सीटें, लोजपा को 2 सीटें और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं चंपारण क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन को 10 सीटें और एनडीए को 8 सीटें मिलती दिख रही है.

कोसी की 31 सीटों में से 23 महागठबंधन को सीटें और एनडीए को 8 सीटें मिलती दिख रही है.

बिहार चुनाव के मद्देनज़र लगाए गए अनुमान के मुताबिक इस बार 42 प्रतिशत लोगों के लिए विकास मुद्दा था वहीं 30 प्रतिशत के लिए बेरोजगारी, 11 प्रतिशत के लिए महंगाई मुद्दा रहा.

अनुमान के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव 44 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं वहीं नीतीश कुमार केवल 35 प्रतिशत लोगों की पसंद है. वहीं सुशील मोदी 3 प्रतिशत लोगों की पसंद है और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को 7 प्रतिशत जनता सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पसंद करती है.


यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 55.22% मतदान, आंकड़ा बढ़ने की संभावना: चुनाव आयोग


सीएनएन न्यूज 18-टुडेज चाणक्य

टुडेज चाणक्य ने बिहार चुनाव के नतीजों के लिए अप्रत्याशित अनुमान लगाया है. इनके एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा-जदयू को 55 ± 11 सीटें, महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) को 180 ± 11 सीटें और अन्य को 8 ± 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

टाइम्स नाउ-सी वोटर

टाइम्स नाउ-सी वोटर के एग्जिट पोल में बिहार में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इसमें एनडीए को 116 सीटें, यूपीए को 120, लोजपा को 1 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बिहार में एनडीए को 37.7, यूपीए को 36.3, लोजपा को 8.5 और अन्य को 17.5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल

रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138, लोजपा को 5-8 और अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 37-39 प्रतिशत, महागठबंधन को 43-40 प्रतिशत, लोजपा को 9-7 प्रतिशत और अन्य को 11-14 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.

दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 120-127 और महागठबंधन को 71-81 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं लोजपा को 12-23 सीटें मिलती दिख रही है.


यह भी पढ़ें: पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन का फैसला, जम्मू-कश्मीर में सभी पार्टियां मिलकर लड़ेंगी DDC चुनाव


 

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. बिहार के साथ ही धीरे-धीरे पूरे देश में जुमले बाजों का सफाया हो जाएगा

Comments are closed.