scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशआईईडी बरामदगी मामला: एनआईए ने जम्मू की अदालत में दो के विरुद्ध पूरक आरोपपत्र दायर किया

आईईडी बरामदगी मामला: एनआईए ने जम्मू की अदालत में दो के विरुद्ध पूरक आरोपपत्र दायर किया

Text Size:

जम्मू, सात अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यहां पिछले साल एक आईईडी विस्फोटक बरामद होने के संबंध में बृहस्पतिवार को दो व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर किया। एजेंसी ने पिछले साल दिसंबर में इस मामले में तीन अन्य आरोपियों के विरुद्ध पहला आरोपपत्र दायर किया था।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और गैर-कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत यहां की एनआईए विशेष अदालत में पंजात काजीगुंड (अनंतनाग) के निवासी फैयाज अहमद खान और बंगदारा-रेशीपुरा (बारामुला) के निवासी तौसीफ अहमद वानी के विरुद्ध पूरक आरोपपत्र दायर किया गया।

अधिकारी ने कहा कि जांच में सामने आया है कि खान और वानी द रेजिस्टेंस फ्रंट नामक संगठन के सदस्य हैं और उन्होंने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर जम्मू कश्मीर में गैर-कानूनी गतिविधि को अंजाम दिया।

भाषा यश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments