भाजपा ने खान को टिकट देने से इनकार कर दिया और उनकी जगह जितेंद्र जोधा को मैदान में उतारा, जो 2018 के चुनाव में जाट नेता डूडी से 40,602 वोटों के अंतर से हार गए थे.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, तो वहीं, कांग्रेस पहली बार तेलंगाना में सत्ता पर काबिज़ होने जा रही है. पीएम मोदी ने किया, ‘जनता-जनार्दन को नमन!’. वहीं राहुल गांधी ने कहा, जनादेश स्वीकार, विचारधारा की लड़ाई रहेगी जारी.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना को 30 नवंबर को वोट डाले गए थे. मिजोरम में सात नवंबर को मतदान हुआ था. इन सभी राज्यों में मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
मौजूदा कांग्रेस और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा दोनों ही कई तरह की मुफ्त सुविधाएं दे रहे हैं. कुछ मतदाताओं ने इस कदम का स्वागत किया है, तो कुछ का कहना है कि इसका उद्देश्य केवल चुनाव है.
राजस्थान में इक्का-दुक्का शायद ही कोई मिलेगा जो अशोक गहलोत की बुराई करता हो. बीजेपी के परंपरागत वोटर भी आपको पहले यही बतायेंगे कि `काम तो किया है` और इसके बाद उसी सुर में ये भी जोड़ते मिलेंगे कि `लेकिन राज्य में सरकार तो पलटेगी`.
राजस्थान के केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी अपना वोट डाला.