scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीति'सब बा', 'का बा' से लेकर 'यूपी में बाबा' तक, UP चुनाव में कैसे गानों के जरिए वोटर्स को साधने की हो रही कोशिश

‘सब बा’, ‘का बा’ से लेकर ‘यूपी में बाबा’ तक, UP चुनाव में कैसे गानों के जरिए वोटर्स को साधने की हो रही कोशिश

यूपी विधानसभा चुनाव में गाने गाकर खासकर भोजपुरी गानों के जरिए वोटर्स को लुभाने की कोशिश राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं. रवि किशन का के गाने 'यूपी में सब बा' और नेहा राठौर के 'यूपी में का बा' ने लोगों को अपनी तरफ खींचा

Text Size:

नई दिल्लीः यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने फिजिकल रैली पर रोक लगाई तो बीजेपी सहित सारी पार्टियां भोजपुरी गानों के जरिए वोटर्स को लुभाने में जुटी हुई हैं. या कहें कि भोजपुरी गानों के जरिए राजनीतिक पार्टियों में जंग छिड़ी हुई है. इधर बीजेपी ने रवि किशन की आवाज़ में ‘यूपी में सब बा’ जारी किया तो भोजपुरी लोक गायिका नेहा राठौर ने ‘यूपी में का बा’ गाकर हंगामा खड़ा कर दिया. हालांकि, यूपी में मौजदू हर राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार का माध्यम गाने को बनाया है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा मिली भोजपुरी गायिका राठौर को जिन्हें उनके गाने की वजह से  कथित रूप से उन्हें ट्रोल भी किया गया. नेहा का कहना है कि वो अपने गानों के जरिए ‘लोगों की आवाज़’ उठाती हैं.

 ‘यूपी में सब बा’

15 जनवरी को बीजेपी ने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने को योगी-मोदी के विकास मॉडल को समझाने के लिए भोजपुरी गाना ‘यूपी में सब बा’ जारी किया. गीत में बताया गया कि कैसे सरकार ने कोरोना को हराया, कैसे गांवों में लोगों को बिजली मिल रही, हाइवे बने, लोगों को सुरक्षा मिली और कानून-व्यवस्था चाक चौबंद है.

इसके ठीक एक दिन बाद नेहा का गाना रिलीज हुआ जिसने आते ही हलचल मचा दी.

 जवाब में आया ‘यूपी में का बा’

लेकिन इसके जारी होने के अगले दिन ही नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ जारी कर दिया, जिसमें यूपी सरकार कs कामों को लेकर सवाल उठाए गए थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि, इस वीडियो को लेकर कथित तौर पर नेहा राठौर को काफी ट्रोल भी किया गया. लेकिन बाद में उन्होंने इसका पार्ट-2 भी रिलीज किया जिसमें वह और भी कई मुद्दों पर सवाल उठाती सुनाई दे रही हैं.

बीजेपी के ‘सब बा’ और नेहा के ‘का बा’ के बाद तो जैसे यूपी चुनाव में गीतों की बाढ़ ही आ गई. कई लोगों ने वीडियो जारी कर भोजपुरी में का बा का जवाब देना शुरू कर दिया.

इसके जवाब में खुशबू यादव ने भी एक वीडियो जारी किया और बताया की कैसे सुशासन चल रहा है..कैसे अपराधी प्रवृत्ति वाले सारे भैया जेल में हैं.

वैष्णवी मिश्रा ने भी जारी किया वीडियो

वहीं अनामिका अंबर ने बुंदेलीखंडी अंदाज में गाया ‘यूपी में बाबा.’ उन्होंने कहा यूपी में का बा के जवाब मे योगी आदित्यनाथ सरकार को कामों को गिनाते हुए कहा, ‘यूपी में बाबा.’

कई वेब सिरीज में अपनी आवाज दे चुके संजीव कुमार त्यागी योगी के बचाव में उतरे और जवाब दिया. संजीव ने नेहा की हर लाईन के जवाब में अपनी बात रखी है. और कहा यूपी में सब बा. संजीव ने इस गीत में नेहा के बिहार चुनाव के दौरान गाए गए गीतों पर भी ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि क्यों तुम्हें हर जगह सिर्फ गलतियां और दोष ही नजर आ रहा है..

यूपी में ई बा

मनोज तिवारी ने भी जारी किया था वीडियो

इससे पहले मनोज तिवारी और कन्हैया मित्तल का ‘भगवा रंग चढ़ने लगा है’ गीत के साथ एक वीडियो जारी किया था. इस गाने के जरिए यूपी सरकार और योगी-मोदी को राम मंदिर के निर्माण का श्रेय दिया गया है.

पिछले साल निरहुआ ने भी बीजेपी के सपोर्ट में जारी किया था वीडियो

समाजवादी पार्टी ने भी वोटर्स को लुभाने के लिए पोस्ट किए कई वीडियो

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर वीडियो जारी किए. हालांकि, सपा ने जो वीडियो जारी किया है वह भोजपुरी में नहीं बल्कि हिंदी में है. पौने चार मिनट के इस वीडियो में पिछली सरकार में अखिलेश यादव द्वारा किए गए कामों को गिनाया गया है. साथ ही बताने की कोशिश की गई है कि जनता परेशान है और अखिलेश यादव को पुकार रही है.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के सब बा वीडियो के जारी होने के बाद हुंकारा करके एक वीडियो जारी किया.

एक और गाना अखिलेश हूं मैं गाना भी समाजवादी पार्टी ने जारी किया जिसमें अखिलेश यादव को भविष्य के नेता के रूप में दिखाया गया है.

दुर्गा स्तोत्र की तर्ज पर कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है. प्रियंका गांधी वाड्रा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी इस वीडियो में महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र की तर्ज पर लड़की हूं लड़ सकती हूं गाया गया है. इसमें इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी को दिखाकर महिलाओं के वोट को साधने की कोशिश की गई है. अब तक वीडियो को 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे 9 दिसंबर को सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था.

बता दें यूपी सहित पांच राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च को चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, यूपी इन सबमें आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यूपी काफी बड़ा राज्य है. यूपी की तरह ही पंजाब में भी वीडियो जारी कर राजनीतिक पार्टियां प्रचार कर रही हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘यूपी में का बा’—भोजपुरी गायिका नेहा राठौर की भाजपा सांसद रवि किशन के साथ छिड़ी सॉन्ग वार


 

share & View comments