scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशपंकज त्रिपाठी की ‘ कड़क सिंह’ इफ्फी में दिखाई गई

पंकज त्रिपाठी की ‘ कड़क सिंह’ इफ्फी में दिखाई गई

Text Size:

पणजी, 22 नवंबर ( भाषा ) अभिनेता पंकज त्रिपाठी की नयी फिल्म ‘ कड़क सिंह’ यहां 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( इफ्फी ) में दिखाई गई ।

‘पिंक’ फेम अनिरूद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित इस रोमांचक फिल्म को विश्व गाला प्रीमियर वर्ग में दिखाया गया ।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता त्रिपाठी ने रेड कार्पेट पर पत्रकारों से कहा ,‘‘ अपने खूबसूरत सह कलाकारों के बीच मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । मैं रोमांचित हूं कि लोग यहां फिल्म देखेंगे । मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है । हमने इस फिल्म पर काफी मेहनत की है ।’’

कड़क सिंह में पार्वती तिरूवोथु और संजना संघी ने भी काम किया है ।

भाषा मोना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments