scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअदालत ने राजद्रोह मामले में शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार

अदालत ने राजद्रोह मामले में शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार

अदालत ने कहा 'इस बात को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि इमाम ने जिन लोगों के सामने भाषण दिया था, उनमें कथित दंगाई भी शामिल थे.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले में उन्हें जमानत देने से शुक्रवार को इनकार कर दिया. शरजील पर साल 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप लगे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि शरजील ने 13 दिसंबर, 2019 को एक भड़काऊ भाषण दिया था जिसके दो दिन बाद दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला, आगजनी और लूटपाट की थी.

एडिशनल सेशन जज अनुज अग्रवाल ने शरजील की जमानत याचिका खारिज कर दी लेकिन उन्होंने कहा कि इन आरोपों को साबित करने के लिए साक्ष्य अपर्याप्त हैं कि शरजील के भाषण से दंगाई भड़क गए और इसके बाद उन्होंने लूटपाट की, उपद्रव मचाया और पुलिस दल पर हमला किया.

न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि भाषण को सरसरी तौर पर पढ़ने से लगता है कि यह साम्प्रदायिक तर्ज पर दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘इस भड़काऊ भाषण के लहजे और विषय वस्तु का सार्वजनिक शांति और सामाजिक सद्भाव को कमजोर करने वाला प्रभाव है.’

उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि भाषण और अभिव्यक्ति के मूलभूत अधिकार का इस्तेमाल साम्प्रदायिक शांति या सामाजिक सद्भावना की कीमत पर नहीं किया जा सकता है.’

दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि इमाम ने सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों के मन में निराधार भय पैदा करके केंद्र सरकार के खिलाफ एक ‘विशेष धार्मिक समुदाय’ को उकसाया है.

अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए आदेश की कॉपी में इमाम के कथित भड़काऊ भाषण के एक हिस्से को रेखांकित किया.

अदालत ने कहा कि ‘अभियोजन पक्ष ने न तो किसी चश्मदीद गवाह का हवाला दिया है और न ही रिकॉर्ड में कोई अन्य सबूत ऐसा हैं जो यह बताता हो कि शरजील इमाम के भाषण को सुनकर सह-आरोपी भड़के और उन्होंने कथित रूप से दंगा किया.’

अदालत ने कहा कि अभियोजन की इस बात को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि इमाम ने 13 दिसंबर, 2019 को जिन लोगों के सामने भाषण दिया था, उनमें कथित दंगाई भी शामिल थे. कोर्ट ने कहा कि दिए गए भाषण और उसके बाद के कृत्यों के बीच आवश्यक संबंध स्पष्ट रूप से गायब है.

न्यायाधीश ने अपने आदेश में आध्यात्मिक नेता स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम वहीं हैं, जो हमारे विचारों ने हमें बनाया है. इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं. शब्द द्वितीय हैं लेकिन विचार जीवित रहते हैं और वो दूर तक जाते हैं.’

इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान, विशेष लोक अभियोजक ने अदालत से कहा कि 13 दिसंबर, 2019 को दिया गया इमाम का भाषण राजद्रोही था. यह निस्संदेह विभाजनकारी था और सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला था.

इमाम ने अपने वकील अहमद इब्राहिम के ज़रिए कहा कि वह एक शांतिप्रिय नागरिक हैं और उन्होंने किसी भी विरोध प्रदर्शन के दौरान कभी हिंसा में भाग नहीं लिया.

इस मामले के अलावा, इमाम पर फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों का ‘मास्टरमाइंड’ होने का भी आरोप है, जिनमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक घायल हो गए थे. उनके खिलाफ कड़े अवैध गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें: ‘संविधान को स्वीकारने में BJP को दिक्कत रही है’: गोवा कांग्रेस ने CM सावंत को भेजा संविधान


 

share & View comments