scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमहेल्थहेल्थ इंडेक्स में केरल को मिला पहला स्थान, उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर: नीति आयोग

हेल्थ इंडेक्स में केरल को मिला पहला स्थान, उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर: नीति आयोग

बड़े राज्यों का 47 प्रतिशत, छोटे राज्यों का 88 प्रतिशत और 71 प्रतिशत केंद्र शासित प्रदेशों ने किसी भी अन्य डोमेन की तुलना में स्वास्थ्य परिणामों के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: नीति आयोग के चौथे हेल्थ इंडेक्स के अनुसार, बड़े राज्यों में, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है.

चौथे हेल्थ इंडेक्स में 2019-20 (संदर्भ वर्ष) की अवधि को ध्यान में रखा गया है.

सरकारी थिंक टैंक द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य के मानकों पर तमिलनाडु दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वृद्धि संबंधी प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश ने सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश ने आधार वर्ष (2018-19) से संदर्भ वर्ष (2019-20) तक सर्वाधिक वृद्धि परिवर्तन दर्ज किया है.

बड़े राज्यों का 47 प्रतिशत, छोटे राज्यों का 88 प्रतिशत और 71 प्रतिशत केंद्र शासित प्रदेशों ने किसी भी अन्य डोमेन की तुलना में स्वास्थ्य परिणामों के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

छोटे राज्यों में मिजोरम शीर्ष स्थान पर है जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली और जम्मू कश्मीर ने सभी मानकों पर सबसे नीचे है और वृद्धि संबंधी प्रदर्शन में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रिपोर्ट में कहा गया कि लगातार चौथे इंडेक्स में, सभी मानकों पर केरल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना का सभी मानकों और वृद्धि के संबंध में प्रदर्शन अच्छा रहा और दोनों में उसने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

राजस्थान ने संपूर्ण रूप से और वृद्धि के संबंध में कमजोर प्रदर्शन किया. यह रिपोर्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक की तकनीकी सहायता से तैयार की गई है.


यह भी पढ़ें: दुनिया में बढ़ रहा ओमीक्रॉन का कहर, ऑस्ट्रेलिया में सामने आया मौत का पहला मामला


share & View comments