scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमहेल्थकोरोना संक्रमण के देश में आ रहे नए मामलों में से 75% दस राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना संक्रमण के देश में आ रहे नए मामलों में से 75% दस राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से: स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोरोनावायरस संक्रमण के लिए सात करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं देश में प्रतिदिन जांच की क्षमता 14 लाख के पार चली गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के सामने आए 85,362 मामलों में से 75 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोरोनावायरस संक्रमण के लिए सात करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं देश में प्रतिदिन जांच की क्षमता 14 लाख के पार चली गई है.

जिन दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के 75 फीसदी नए मामले सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण के सर्वाधिक 17,000 मामले सामने आए हैं इसके बाद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में क्रमश: आठ और सात हजार मामले हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके अलावा एक दिन में संक्रमण से हुई 1,089 लोगों की मौत में से 83 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ से हैं.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 416 मरीजों की मौत हुईं, इसके बाद कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में क्रमश: 86 और 84 मरीजों की मौत हुई.

मंत्रालय ने बताया कि भारत ने परीक्षण के बुनियादी ढांचे को तेजी से बढ़ाया है, आज की तारीख में देश में 1,823 प्रयोगशालाएं हैं. इनमें 1,086 सरकारी और 737 निजी प्रयोगशालाएं हैं.

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 59 लाख के पार चली गई है.


यह भी पढ़ें: CBI-NIA के साए में लंबे समय तक गुमनाम रही NCB अब अपनी लोकप्रियता का मज़ा ले रही है


 

share & View comments