विश्व व्यवस्था बदल रही है और हर देश भारत को खुश करने में जुटा है जिसके कारण अब तक तो भारत के लिए अकल्पनीय आर्थिक, रणनीतिक और सैन्य संभावनाएं उभरती रही हैं, अब भारत के ऊपर है कि वह इनका कैसे लाभ उठाता है.
16 मई को, DGCA ने इंडिगो को 7 मई की घटना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसमें इसके प्रबंधकों ने एक स्पेशल चाइल्ड को रांची हवाई अड्डे पर उड़ान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी थी.