scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशसिख बंदियों की रिहाई के लिए एसजीपीसी की देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाने की योजना

सिख बंदियों की रिहाई के लिए एसजीपीसी की देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाने की योजना

Text Size:

अमृतसर, 22 नवंबर (भाषा) शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने उन ‘बंदी सिंह’ की रिहाई की मांग को लेकर एक दिसंबर से देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है जो उसके दावे के अनुसार अपनी सजा पूरी करने के बावजूद अब भी विभिन्न जेलों में बंद हैं।

मंगलवार को यहां एसजीपीसी की कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उसके अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस अभियान का केंद्र अमृतसर में एसजीपीसी कार्यालय होगा और पंजाब के प्रत्येक जिले तथा राज्य के बाहर उप-केंद्र स्थापित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गुरद्वारों, शिक्षण संस्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शहरों, कस्बों और महत्वपूर्ण स्थानों पर शिविर लगाये जाएंगे।

धामी ने कहा कि अभियान में समुदाय के सदस्यों के बीच सिख कैदियों के मामलों और उनके द्वारा काटी जा चुकी जेल की सजा के बारे में जागरुकता लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के बाद चंडीगढ़ में एक दिन का धरना दिया जाएगा और उसके बाद पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पहले उन्होंने कहा था कि सिख कैदियों को उनकी सजा पूरी होने के बावजूद करीब तीन दशक तक विभिन्न जेलों में रखा गया जो सिख समुदाय के साथ बड़ा अन्याय है।

धामी ने कहा था कि एसजीपीसी लंबे समय से लोकतांत्रिक तरीकों से सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रही है।

भाषा वैभव संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments