scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमविदेशसेना प्रमुख मुनीर के राष्ट्रपति बनने की अटकलें निराधार: पाकिस्तानी सेना

सेना प्रमुख मुनीर के राष्ट्रपति बनने की अटकलें निराधार: पाकिस्तानी सेना

Text Size:

इस्लामाबाद, छह अगस्त (भाषा) पाकिस्तानी सेना ने उन अटकलों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया है कि सेना प्रमुख असीम मुनीर अगले राष्ट्रपति बनने की योजना बना रहे हैं।

सेना की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुनीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेने की योजना बना रहे हैं।

सरकारी ‘पीटीवी’ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पत्रिका ‘द इकोनॉमिस्ट’ को दिए साक्षात्कार को पोस्ट किया। इसमें चौधरी ने स्पष्ट किया कि सेना प्रमुख मुनीर की राष्ट्रपति पद में कोई रुचि नहीं है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘फ़ील्ड मार्शल असीम मुनीर के पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की बातें पूरी तरह से निराधार हैं।’

दस जुलाई को, गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने राष्ट्रपति जरदारी के पद छोड़ने की अफवाहों को खारिज करते हुए इसे एक ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ करार दिया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ज़रदारी के ‘सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ मजबूत और सम्मानजनक संबंध हैं।’

नकवी ने जोर दिया कि मुनीर का ‘एकमात्र ध्यान’ पाकिस्तान की मजबूती और स्थिरता पर है, और ‘किसी और चीज पर नहीं’।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments