scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशकतर, सऊदी अरब, UAE के यात्रियों को क्वारंटाइन से छूट नहीं देगा सिंगापुर, ओमीक्रॉन के मद्देनजर लिया फैसला

कतर, सऊदी अरब, UAE के यात्रियों को क्वारंटाइन से छूट नहीं देगा सिंगापुर, ओमीक्रॉन के मद्देनजर लिया फैसला

ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. ओमीक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘चिंताजनक स्वरूप’ के रूप में वर्गीकृत किया है.

Text Size:

सिंगापुर: सिंगापुर ने कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के खतरे के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाते हुए टीकाकरण करा चुके कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूईए) के यात्रियों को पृथक-वास से दी जाने वाली छूट (वीटीएल) को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

सिंगापुर के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात बताया कि इन देशों के यात्रियों को पहले छह दिसंबर से पृथक-वास से छूट दी जानी थी, लेकिन अब से ‘आगामी नोटिस जारी होने तक’ वीटीएल को स्थगित कर दिया गया है.

सिंगापुर में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए थे, जो दो महीने में सबसे कम हैं.

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से बताया कि बोत्सवाना, इस्वातिनी, लेसोथो, मोजाम्बिक, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे जैसे प्रभावित देशों से परिवहन व्यवस्था के रूप में उनकी निकटता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

विज्ञप्ति मे कहा गया, ‘हम इस वीटीएल को शुरू करने को लेकर बाद में विस्तृत जानकारी मुहैया कराएंगे.’

मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर में ओमीक्रॉन से संक्रमण का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है.

ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. ओमीक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘चिंताजनक स्वरूप’ के रूप में वर्गीकृत किया है.


यह भी पढ़ें: ताइवान का दावा- चीन के 27 लड़ाकू विमान हमारे हवाई क्षेत्र में घुसे


 

share & View comments