scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमविदेशन्यूयॉर्क के सबसे लंबे समय से जारी नृत्य महोत्सव में 15 अगस्त को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश होंगी

न्यूयॉर्क के सबसे लंबे समय से जारी नृत्य महोत्सव में 15 अगस्त को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश होंगी

Text Size:

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 12 अगस्त (भाषा) न्यूयॉर्क शहर के सबसे लंबे समय से जारी सार्वजनिक नृत्य महोत्सव में इस साल 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसका केंद्र बिंदु होगा ‘शक्ति’, यानी स्त्रीत्व की दिव्य ऊर्जा।

दुनिया भर के विभिन्न नृत्य दलों को एक मंच पर लाने वाला 44वां वार्षिक ‘बैटरी डांस फेस्टिवल’ 12 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को महोत्सव में ‘इंडिया डे’ का आयोजन होगा। इसमें ‘शक्ति- दिव्य ऊर्जा’ नामक एक कार्यक्रम पेश किया जाएगा, जिसमें वैश्विक कलाकार नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्त्रीत्व के सार और रचनात्मकता को सम्मान देंगे।

बैटरी डांस के संस्थापक और कलात्मक निदेशक जोनाथन हॉलैंडर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में हमने ‘पुरुष’ यानी पुरुष नर्तकों पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया था और इस साल हमने इसे बदलते हुए ‘शक्ति, दिव्य ऊर्जा’ पर विशेष जोर दिया है।’’

‘इंडिया डे’ कार्यक्रम को न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास और भारतीय स्टेट बैंक, न्यूयॉर्क की ओर से अनुदान के माध्यम से सहयोग प्राप्त है।

इसमें पिट्सबर्ग का ‘नंदनिक डांस ट्रूप’ भाग लेगा, जिसमें कोलकाता के कोरियोग्राफर और कलाकार शुभजीत खुश दास देवी काली पर आधारित एक नयी प्रस्तुति पेश करेंगे।

‘बैटरी डांस फेस्टिवल’ न्यूयॉर्क शहर का सबसे लंबे समय से जारी निःशुल्क सार्वजनिक नृत्य महोत्सव है, जो हर साल 12,000 से अधिक प्रत्यक्ष दर्शकों और 10,000 से अधिक वर्चुअल दर्शकों को आकर्षित करता है।

भाषा गोला सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments