scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशनेपाल हिंदूकुश क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा

नेपाल हिंदूकुश क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा

Text Size:

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 11 अगस्त (भाषा) नेपाल हिंदूकुश क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि और पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते प्रभावों पर प्रकाश डालने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

काठमांडू में 18 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय हिंदूकुश हिमालय सांसद सम्मेलन का उद्देश्य अफगानिस्तान से म्यांमा तक 3,500 किलोमीटर तक फैले हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र के 100 से अधिक सांसदों, नीति निर्माताओं, जलवायु विशेषज्ञों और हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।

नेपाली राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन नेपाल की कृषि, सहकारिता और प्राकृतिक संसाधन समिति द्वारा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय एकीकृत पर्वतीय विकास केंद्र (आईसीआईएमओडी) के सहयोग से किया जा रहा है।

आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय चुनौतियों से उत्पन्न क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक संकटों से निपटने के लिए विशेषज्ञता साझा करना होगा।

सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि और प्रदूषण के प्रभाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जो हिंदूकुश हिमालय क्षेत्र में तीव्र सामाजिक-आर्थिक संकट पैदा कर रहे हैं।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments