scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमविदेशब्रिटेन यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 60,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए

ब्रिटेन यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 60,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए

जैसे ही उनकी यूके यात्रा समाप्त हुई, सीएम यादव ने अपने अगले गंतव्य जर्मनी की घोषणा की. उन्होंने लंदन में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर की अपनी यात्रा का विवरण भी साझा किया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी की, जिसके दौरान उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार को लगभग 60,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

यात्रा के बारे में बोलते हुए सीएम यादव ने कहा, “यह यात्रा कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है. मध्य प्रदेश आज कई अवसर और अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करता है. कई निवेशकों ने शिक्षा, इनोवेशन, कृषि, खनन, सेवाओं और चिकित्सा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रुचि दिखाई है. हमें 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.”

अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने WMG (वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप) के परिसर का दौरा किया. उन्होंने कहा, “यहां 30,000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं. हमारा उद्देश्य अनुसंधान गतिविधियों का संचालन करना और इस ज्ञान का उपयोग न केवल औद्योगिक उन्नति के लिए बल्कि सामाजिक लाभ के लिए भी करना है. मैंने भारतीय छात्रों और मध्य प्रदेश के छात्रों से भी बातचीत की. दुनिया भर से छात्र यहां सीखने के लिए आ रहे हैं.”

जैसे ही उनकी यूके यात्रा समाप्त हुई, सीएम यादव ने अपने अगले गंतव्य जर्मनी की घोषणा की. उन्होंने लंदन में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर की अपनी यात्रा का विवरण भी साझा किया, जहां उन्होंने प्रार्थना की और ऋषि समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की.

उन्होंने कहा, “आज, मुझे स्वामीनारायण मंदिर जाने का अवसर मिला. मध्य प्रदेश में, हमारे पास दो ज्योतिर्लिंग हैं. मैंने स्वामीनारायण मंदिर और इस्कॉन इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और आशा व्यक्त की कि मध्य प्रदेश में भी इसी तरह के मंदिर बनाए जाएंगे.”

सीएम ने आस्था के मूल सिद्धांतों पर जोर देते हुए कहा, “हमारा धर्म हमें अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए शांतिपूर्वक रहना और दूसरों को जीने देना सिखाता है. स्वामीनारायण संप्रदाय ने हमारे देश को बहुत गौरव दिलाया है. लंदन में श्री स्वामीनारायण मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान, मैंने प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा.”

मंदिर की वास्तुकला पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “लकड़ी की नक्काशी और कलाकृतियों में शिल्प कौशल असाधारण है. ये रचनाएं न केवल सौंदर्य को दर्शाती हैं, बल्कि मानवीय गुणों को भी प्रेरित करती हैं. सनातन धर्म हमें चुनौतियों से पार पाना और मानवता को बनाए रखना सिखाता है.”

बुधवार को, सीएम यादव ने लंदन में वारविक विश्वविद्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन प्रोफेसर रॉबिन क्लार्क के साथ-साथ विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों से बातचीत की.

share & View comments