कोलंबो, 11 अगस्त (भाषा) भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) राणा चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को 300 चालक दल के सदस्यों के साथ श्रीनंका के उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर त्रिंकोमाली पहुंचा, जिसका पड़ोसी देश की नौसेना ने स्वागत किया।
श्रीलंकाई नौसेना ने एक बयान में बताया कि आईएनएस राणा 147 मीटर लंबा विध्वंसक पोत है। इसकी कमान कैप्टन केपी श्रीसन के हाथों में है।
बयान में कहा गया है कि पोत के श्रीलंका प्रवास के दौरान चालक दल श्रीलंकाई नौसेना द्वारा आयोजित कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों और खेल आयोजनों में भाग लेगा, जिसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग को मजबूत करना और सद्भावना को बढ़ावा देना है।
यह जहाज 14 अगस्त को त्रिंकोमाली से रवाना होगा।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.