scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमविदेशभारत, रूस ने रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई

भारत, रूस ने रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई

Text Size:

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, पांच अगस्त (भाषा) रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने देश के उप रक्षा मंत्री कर्नल-जनरल अलेक्जेंडर फोमिन से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

रूसी रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, भारतीय दूत ने कर्नल जनरल फोमिन से मुलाकात की, जो अंतरराष्ट्रीय रक्षा सहयोग के प्रभारी हैं, और बैठक ‘रूसी-भारतीय संबंधों के लिए पारंपरिक गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण माहौल’ में हुई।

बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग से जुड़े प्रासंगिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और खासकर रणनीतिक साझेदारी की भावना के तहत इस सहयोग को और अधिक मजबूत करने के अपने इरादे की पुष्टि की।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीदने पर भारत पर कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments