scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमविदेशइमरान खान ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर फिर से विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया

इमरान खान ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर फिर से विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, सात अगस्त (भाषा) जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अगले सप्ताह देश के स्वतंत्रता दिवस पर एक और विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हुए कहा है कि वह ‘‘लुटेरों और मूर्खों के गठबंधन’’ के सामने कभी नहीं झुकेंगे।

खान (72) का इशारा स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर था।

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने पांच अगस्त को ‘फ्री इमरान खान मूवमेंट’ के सिलसिले में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें पार्टी के 1,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया।

खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पांच अगस्त, 2023 को लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही उन्हें अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने के कारण जेल में रखा गया है।

खान के ‘एक्स’ अकाउंट पर बृहस्पतिवार को पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा गया, ‘‘हमारा अगला निर्णायक क्षण 14 अगस्त है – वह दिन जब हमारे पूर्वजों ने इस भूमि को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराया था। हालांकि हमें विदेशी शासकों से तो आजादी मिल गई, लेकिन हमें अभी भी सच्ची आजादी हासिल करनी है। जब तक संविधान और कानून का शासन बहाल नहीं हो जाता, हम खुद को एक आजाद राष्ट्र नहीं कह सकते।’’

इसमें कहा गया, ‘‘इस स्वतंत्रता दिवस पर, पूरे देश को एक बार फिर हमारे देश में व्याप्त फासीवाद के खिलाफ पूरी ताकत से उठ खड़ा होना चाहिए।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments