scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमविदेशकनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्तरां पर दूसरी बार गोलीबारी हुई

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्तरां पर दूसरी बार गोलीबारी हुई

Text Size:

सरे (कनाडा), आठ अगस्त (भाषा) कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में खुले रेस्तरां पर एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार गोलीबारी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सरे पुलिस सर्विस (एसपीएस) ने कहा कि उसके अधिकारी बृहस्पतिवार तड़के न्यूटन इलाके में हुई इस घटना की जांच कर रहे हैं।

हालांकि, एसपीएस ने प्रतिष्ठान का नाम नहीं बताया लेकिन मीडिया में आई खबरों में बताया गया है कि निशाने पर शर्मा का ‘‘कैप्स कैफे’ था।

एसपीएस ने कहा, ‘‘सात अगस्त 2025 को तड़के लगभग 4:40 बजे अधिकारियों ने 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक कारोबारी प्रतिष्ठान के बाहर गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई की। इसी प्रतिष्ठान पर 10 जुलाई 2025 को भी इसी तरह की घटना हुई थी।’’

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कई गोलियां चलने से खिड़कियों और इमारत को नुकसान पहुंचा।

पिछले महीने हुए हमले के अगले दिन कैफे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है।

कैफे ने अपने बयान में कहा था, ‘‘यह घटना दिल तोड़ने वाली है। हम इससे उबर रहे हैं, हार नहीं मानेंगे।”

इसने अपने बयान में कहा, “हमने कैप्स कैफ़े की शुरुआत इस उम्मीद के साथ की थी कि स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिये गर्मजोशी पैदा कर सकें, समुदाय को करीब और ख़ुशी ला सकें। इस सपने में हिंसा का आ जाना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।”

कैफ़े चार जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खोला गया था।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments