scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशलीबिया के पूर्व तानाशाह रहे कर्नल मुअम्मर अल गद्दाफी के बेटे अल-सादी गद्दाफी रिहा

लीबिया के पूर्व तानाशाह रहे कर्नल मुअम्मर अल गद्दाफी के बेटे अल-सादी गद्दाफी रिहा

2011 में रेगिस्तान के रास्ते अल-सादी गद्दाफी नाइजर चले गए थे, जब उनके पिता का शासन चरमरा रहा था. 2014 में उन्हें और उनके साथियों को नाइजर ने प्रत्यर्पित किया था.

Text Size:

काहिरा: लीबिया के अधिकारियों ने रविवार को पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर अल गद्दाफी के बेटे अल-सादी गद्दाफी को रिहा कर दिया. वह पड़ोसी देश नाइजर से प्रत्यर्पण के बाद त्रिपोली की एक जेल में सात साल से अधिक समय से कैद थे.

मनोनीत प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद दबीबेह ने सोमवार तड़के ट्वीट किया कि अदालत के आदेश पर अमल करते हुए अल-सादी गद्दाफी को रिहा कर दिया गया है.

सरकारी प्रवक्ता मोहम्मद हमाउदा ने बताया कि अल-सदी को त्रिपोली की अल-हदबा जेल से रिहा किया गया.

स्थानीय समाचार वेबसाइट ‘अल-मर्सद’ की खबर के अनुसार, अल-सादी गद्दाफी उनके खिलाफ लगे आरोपों से बरी किए जाने के बाद रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद वह तुर्की रवाना हो गए.

गौरतलब है कि 2011 के विद्रोह के समय, अल-सादी गद्दाफी ने एक विशेष बल ब्रिगेड का नेतृत्व किया था, जिसने प्रदर्शनकारियों तथा विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

2011 में रेगिस्तान के रास्ते वह नाइजर चले गए थे, जब उनके पिता का शासन चरमरा रहा था. 2014 में उन्हें और उनके साथियों को नाइजर ने प्रत्यर्पित किया था. देश वापसी के बाद, उन्हें 2011 के विद्रोह के दौरान अपहरण तथा बलात्कार, अपने पद के दुरुपयोग और अल-रियानी की हत्या के आरोपों का सामना करना पड़ा था. पूर्व तानाशाह गद्दाफी के आठ बच्चे हैं.


यह भी पढ़ें: देश छोड़ कर जा रहे लोगों को रोकने में जुटा तालिबान, कुछ विमानों को उड़ान भरने से रोका


 

share & View comments