इस्लामाबाद, 10 अगस्त (भाषा) अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की पाकिस्तान की प्रस्तावित यात्रा रद्द होने के पीछे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को माना जा रहा है। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई।
‘डॉन’ की खबर के अनुसार, अप्रैल में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की काबुल यात्रा के बाद शुरू हुए उच्च स्तरीय संपर्कों को बरकरार रखते हुए मुत्तकी के चार अगस्त को इस्लामाबाद आने की संभावना थी।
हालांकि, राजनयिक सूत्रों ने कहा कि अमेरिका ने यूएनएससी की उस छूट को रोक दिया है, जिसके तहत मुत्तकी को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति मिलती।
चूंकि, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं, इसलिए उन्हें किसी भी विदेश यात्रा के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से विशेष अनुमोदन की आवश्यकता होती है।
सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि अमेरिका ने अपना निर्णय अंतिम क्षण तक टाल दिया और अंततः छूट देने से इनकार कर दिया, जिससे यात्रा रद्द हो गई।
यूएनएससी में एक प्रमुख सदस्य के रूप में अमेरिका 1988 प्रतिबंध समिति में महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है। यह समिति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संकल्प 1988 (2011) के तहत तालिबान से जुड़े व्यक्तियों और समूहों को लक्षित करते हुए यात्रा, संपत्ति और हथियार से संबंधित प्रतिबंधों का प्रबंधन करती है।
विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को संकेत दिया कि ‘प्रक्रियागत मुद्दों’ के कारण यात्रा में बाधा आई।
मुत्तकी की रद्द यात्रा पर खबरों के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने कहा, ‘कुछ प्रक्रियागत मुद्दे हैं, जिन पर हम काम कर रहे हैं।’
प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की यात्रा के लिए कोई आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए ‘रद्द करने या स्थगित करने का कोई सवाल ही नहीं है।’
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.