scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमविदेशब्रिटेन में अवैध तरीके से कामकाज करने वालों पर कार्रवाई, कई भारतीयों समेत सैकड़ों लोग गिरफ्तार

ब्रिटेन में अवैध तरीके से कामकाज करने वालों पर कार्रवाई, कई भारतीयों समेत सैकड़ों लोग गिरफ्तार

Text Size:

लंदन, 11 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन में आपूर्ति करने वाली कंपनियों के लिए अवैध रूप से काम करने के संदेह में दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सप्ताहभर तक कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने कई भारतीयों समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने इस सप्ताह खुलासा किया कि उसके आव्रजन प्रवर्तन दलों ने हाल ही में ‘नेशनवाइड इंटेंसिफिकेशन वीक ऑफ एक्टिविटी’ के तहत ‘ऑपरेशन इक्वलाइज़’ चलाया जिसका उद्देश्य अवैध रूप से काम करने वालों को चिह्नित करना था और आपूर्ति करने वाले चालक के रूप में काम करने वाले प्रवासियों पर ध्यान केंद्रित करना था।

गृह मंत्रालय ने बताया कि 20 से 27 जुलाई के बीच कुल 1,780 व्यक्तियों को रोका गया, जिनमें से 280 प्रवासियों और शरणाथियों को जरूरी दस्तावेजों के बगैर काम करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

ऐसी ही एक छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने पश्चिमी लंदन के हिलिंगडन में सात भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनमें से पांच को अवैध कार्य गतिविधि के लिए हिरासत में लिया गया।

ब्रिटेन की सीमा सुरक्षा और शरण मंत्री डेम एंजेला ईगल ने कहा, ‘‘अवैध कामकाज हमारी सीमा सुरक्षा को कमजोर करता है और हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसीलिए हमने पूरे ब्रिटेन में अपनी प्रवर्तन गतिविधियों को तेज कर दिया है ताकि उन लोगों पर नकेल कसी जा सके जो सोचते हैं कि वे ब्रिटेन में आव्रजन और रोजगार कानूनों से बच सकते हैं।’’

यह कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी की गई उस चेतावनी के बाद की गई है, जिसमें कहा गया था कि खाद्य पदार्थ की अपूर्ति व्यवसाय में लगे लोगों को आव्रजन प्रणाली का दुरुपयोग करते हुए पकड़े जाने पर उनके लिए शरण पाने से जुड़ी सहायता बंद की जा सकती है।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments