नवी मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच शनिवार को यहां खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
यूपी वॉरियर्स पारी :
मेग लैनिंग का अमनजोत कौर बो मैथ्यूज 70
किरण नवगिरे बो कैरी 00
फोबे लिचफील्ड का संस्कृति बो अमनजोत कौर 61
हरलीन देओल स्ट कमालिनी बो केर 25
क्लो ट्रायोन का हरमनप्रीत बो नटाली साइवर ब्रंट 21
श्वेता सहरावत का कमालिनी बो नटाली साइवर ब्रंट 00
सोफी एक्लेस्टोन स्ट कमालिनी बो केर 01
दीप्ति शर्मा का कमालिनी बो केर 00
आशा शोभना नाबाद 01
अतिरिक्त : 08
कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 187 रन
विकेट पतन : 1-5, 2-124, 3-136, 4-177, 5-177, 6-185, 7-186, 8-187
गेंदबाजी :
निकोला कैरी 4-0-38-1
संस्कृति गुप्ता 2-0-16-0
नटाली साइवर ब्रंट 4-0-22-2
हेली मैथ्यूज 3-0-40-1
अमनजोत कौर 3-0-38-1
अमेलिया केर 4-0-28-3
जारी भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
