scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलगैर वरीयता प्राप्त तातियाना प्रोज़ोरोवा ने 75के आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट जीता

गैर वरीयता प्राप्त तातियाना प्रोज़ोरोवा ने 75के आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट जीता

Text Size:

पुणे, एक फरवरी (भाषा) रूस की गैर वरीयता प्राप्त तातियाना प्रोजोरोवा ने शनिवार को यहां डेक्कन जिमखाना टेनिस कोर्ट में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की लिओलिया जीनजीन को 4-6, 7-5, 6-4 से हराकर 75के आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

विश्व रैंकिंग में 222 वें स्थान पर काबिज 21 साल की प्रोजोरोवा ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए दो घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 131 वीं रैंक पर काबिज 29 वर्षीय जीनजीन को हराया।

 प्रोजोरोवा को टूर्नामेंट के 24 सत्र का फाइनल जीतने पर ट्रॉफी, 75 डब्ल्यूटीए अंक और पुरस्कार राशि के रूप में 9,142 डॉलर मिले, जबकि उपविजेता जीनजीन को 49 डब्ल्यूटीए अंक और 4,886 डॉलर मिले।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments