scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलएलीट पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे शीर्ष मुक्केबाज

एलीट पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे शीर्ष मुक्केबाज

Text Size:

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन जनवरी (भाषा) विश्व चैंपियन मीनाक्षी, ओलंपियन निकहत जरीन और कई अन्य विश्व मुक्केबाजी कप पदक विजेताओं सहित शीर्ष भारतीय मुक्केबाज रविवार से यहां होने वाली एलीट पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

यह प्रतियोगिता 10 जनवरी को समाप्त होगी जिसमें पुरुष और महिला दोनों स्पर्धा एक ही स्थान पर एक साथ आयोजित की जाएंगी। देश भर से लगभग 600 मुक्केबाज प्रत्येक 10 भार श्रेणियों में भाग लेंगे।

महिला वर्ग में अन्य प्रमुख मुक्केबाजों में मौजूदा विश्व चैंपियन जैस्मीन लंबोरिया, ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता पूजा रानी और परवीन, पूर्व विश्व चैंपियन नीतू घंघास और एशियाई खेल कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार शामिल हैं।

पुरुषों के वर्ग विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल स्वर्ण पदक विजेता हितेश और सचिन, रजत पदक विजेता अविनाश जमवाल, एशियाई खेल कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल, और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अमित पंघाल प्रतिस्पर्धा करेंगे।

हर सदस्य संघ ज्यादा से ज्यादा 10 पुरुष और 10 महिला मुक्केबाज भेज सकता है जबकि पिछले साल नवंबर में नोएडा में विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाजों को सीधे प्रवेश मिला है।

ओलंपिक वजन वर्ग में यहां सभी पदक विजेताओं को राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाया जाएगा जबकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद सभी गैर ओलंपिक वजन वर्ग से सिर्फ स्वर्ण और रजत पदक विजेता शिविर का हिस्सा होंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments