scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमखेलरूट को मैन ऑफ द सीरीज होना चाहिए था: हैरी ब्रुक

रूट को मैन ऑफ द सीरीज होना चाहिए था: हैरी ब्रुक

Text Size:

लंदन, छह अगस्त (भाषा) इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने भारतीय कोच गौतम गंभीर के उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि यह सम्मान पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रूट को मिलना चाहिए था।

श्रृंखला 2-2 से बराबर रहने के बाद प्रत्येक टीम के कोच ने प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार के लिए विपक्षी टीम से एक खिलाड़ी का चयन किया।

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में कप्तान शुभमन गिल को जबकि गंभीर ने इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में ब्रूक को चुना।

ब्रुक ने बीबीसी से कहा, ‘‘मैंने रूटी (जो रूट) जितने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज होना चाहिए था। उन्हें इन गर्मियों में फिर से इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रृंखला शानदार रही। ईमानदारी से कहूं तो पहले मैंने नहीं सोचा था कि श्रृंखला बराबर रहेगी।’’

ब्रूक ने श्रृंखला में 53.44 की औसत से 481 रन जबकि रूट ने 67.12 की औसत से 537 रन बनाए।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments