नोएडा, 17 जनवरी (भाषा) यूपी डोमिनेटर्स ने शनिवार को यहां प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) मुकाबले में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 7–2 से हराकर दमदार जीत दर्ज की।
महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जसपूरण सिंह को उनके प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि पेरिस 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को मुंबई के लिए ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।
यूपी डोमिनेटर्स ने शुरुआती मुकाबले से ही लय बना ली जिसमें जसपूरण सिंह ने 125 किग्रा वर्ग में ओलेक्सांद्र खोट्सियानिव्स्की के खिलाफ 3–1 से जीत दर्ज की।
इसके बाद 76 किग्रा महिला वर्ग में यूपी डोमिनेटर्स की मानसी लाठेर ने ज्योति बरवाल को 2–1 से हराकर बढ़त को मजबूत किया।
यूपी डोमिनेटर्स की लय बरकरार रही और 65 किग्रा वर्ग में विशाल कालीरमन ने करीबी मुकाबले में 3–2 से जीत हासिल की और 74 किग्रा पुरुष वर्ग में अभिमन्यु मंडवाल भी जीत गए।
टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को आखिरकार कप्तान अमन सहरावत ने सागर शर्मा के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज कर अपनी टीम के लिए एक अंक हासिल किया।
अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा महिला वर्ग में जीत हासिल कर यूपी डोमिनेटर्स के लिए मुकाबला और दो अंक सुनिश्चित कर दिए।
इसके बाद निशा दहिया ने शानदार जीत दर्ज की जबकि तपस्या गहलावत ने 9–0 की एकतरफा जीत के साथ अंतर और बढ़ा दिया।
मुंबई ने रात का समापन 86 किग्रा पुरुष वर्ग में सांत्वना जीत के साथ किया जिसमें मुकुल दहिया ने मिखाइलोव वासिल को 15–2 से हराया।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
