scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमखेलसनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर एमआई केपटाउन एसए 20 प्लेआफ में

सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर एमआई केपटाउन एसए 20 प्लेआफ में

Text Size:

केपटाउन, 30 जनवरी ( भाषा ) एमआई केपटाउन ने गत चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दस विकेट से हराकर पहली बार एसए 20 लीग के प्लेआफ में जगह बना ली ।

एमआई केपटाउन का सामना चार फरवरी को गक्बेरहा में पहले क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स से होगा । इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी ।

एमआई केपटाउन के लिये डेवाल्ड ब्रेविस, कोर्बिन बॉश और रीजा हेंडरिक्स ने शानदार कैच लपके जिससे सनराइजर्स टीम 109 रन पर आउट हो गई ।

बॉश ने 3.2 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिये । सनराइजर्स के लिये सिर्फ डेविड बेडिंघम (45) और एंडिले साइमलेन (21) ही टिककर खेल सके ।

कैगिसो रबाडा ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला । ब्रेविस ने ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल (1) का शानदार कैच लपका ।

जवाब में रासी वान डेर डुसेन ने 30 गेंद में नाबाद 48 और रियान रिकेलटन ने 36 गेंद में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई ।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अब पार्ल रॉयल्स के खिलाफ अगला मैच हर हालत में जीतना है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments