काहिरा, 30 अप्रैल ( भाषा ) अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान और युवा गनीमत सेखों ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप में स्कीट मिश्रित टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला ।
दोनों ने मैक्सिको के लुई राउल गालार्डो ओलिवरोस और गैब्रियला रौड्रिगेज को 6 . 0 से हराया ।
इटली को कांस्य पदक मिला ।
मैराज का आईएसएसएफ विश्व कप में यह पांचवां पदक है । उन्होंने 30 टीमों के क्वालीफिकेशन दौर में 75 में से 74 अंक बनाये । भारतीय जोड़ी ने मिलकर 150 में से 143 स्कोर किया और शूटआफ में मैक्सिको को 4 . 3 से हराकर शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंचे ।
निर्णायक दौर में मैराज ने 2 . 0 की बढत दिलाई । दूसरी सीरिज में भी उन्होंने परफेक्ट 4 स्कोर किया । आखिरी सीरिज में मैराज के दो निशाने चूके और गनीमत का एक चूका । मैक्सिको की जोड़ी के चारों निशाने चूक गए ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.