scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलमहाराष्ट्र ने मुंबई को हराया, अर्शदीप के पांच विकेट की बदौलत पंजाब ने सिक्किम को मात दी

महाराष्ट्र ने मुंबई को हराया, अर्शदीप के पांच विकेट की बदौलत पंजाब ने सिक्किम को मात दी

Text Size:

जयपुर, तीन जनवरी (भाषा) अर्शिन कुलकर्णी के 114 रन और रामकृष्ण घोष के 64 रन की मदद से महाराष्ट्र ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में मुंबई पर 128 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

यह मुंबई की पहली हार थी, लेकिन टीम पंजाब के साथ 16-16 अंक के साथ शीर्ष दो में बनी हुई है। महाराष्ट्र 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, उसने पांच में से तीन मैच जीते हैं।

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद कुलकर्णी ने पृथ्वी साव (71 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े और महाराष्ट्र के चार विकेट पर 366 रन के विशाल स्कोर की नींव रखी।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 66 रन बनाए, लेकिन घोष ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 27 गेंद में 64 रन बनाए जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। इससे महाराष्ट्र का स्कोर 350 रन के पार पहुंच गया।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शनिवार को घरेलू मैदान पर होने वाली न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए भारत की वनडे टीम में चुना गया था।

लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार अंगकृष रघुवंशी ने 88 गेंद में 92 रन बनाकर मुंबई की उम्मीद बनाए रखी। पर रन रेट बढ़ता रहा और 33वें ओवर में 186 रन पर सातवां विकेट गिरने के साथ ही मुंबई की उम्मीदें खत्म हो गईं।

सिद्धेश लाड और तनुष कोटियन ने क्रमशः 52 और 36 रन का योगदान दिया लेकिन यह बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए काफी नहीं था। इससे मुंबई की टीम 42 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट हो गई।

महाराष्ट्र के लिए प्रदीप दाधे ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सत्यजीत बच्चाव ने 44 रन देकर दो विकेट लिए।

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 34 रन देकर पांच विकेट झटकते हुए पंजाब को सिक्किम पर 10 विकेट से जीत दिलाई।

पंजाब ने सिक्किम द्वारा दिए गए 75 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा सिर्फ 6.2 ओवर में कर लिया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 53 रन) और हरनूर सिंह (नाबाद 22 रन) नाबाद रहे।

इस आसान जीत से पंजाब का नेट रन रेट बहुत बढ़ गया है।

अर्शदीप सिंह ने अपने 10 ओवर में सिक्किम के कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप को तहस-नहस कर दिया जबकि सुखदीप सिंह बाजवा और मयंक मारकंडे ने दो-दो विकेट लिए। इससे सिक्किम की टीम 22.2 ओवर में महज 75 रन पर ऑल आउट हो गई।

सिक्किम के लिए पाल्जोर तमांग 22 गेंद में 13 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

अन्य मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश को छत्तीसगढ़ से तीन विकेट से जबकि गोवा को उत्तराखंड से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments