scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलभारत के सिद्धार्थ रावत बेंगलुरु ओपन के क्वालीफाइंग चरण के फाइनल में पहुंचे

भारत के सिद्धार्थ रावत बेंगलुरु ओपन के क्वालीफाइंग चरण के फाइनल में पहुंचे

Text Size:

बेंगलुरु, चार जनवरी (भाषा) भारत के सिद्धार्थ रावत ने रविवार को बेंगलुरु ओपन में अपने हमवतन नितिन कुमार सिन्हा पर 6-3, 7-5 से शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

रावत ने आत्मविश्वास के साथ पहला सेट जीता। सिन्हा ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और रावत की सर्विस तोड़कर बढ़त हासिल कर ली। लेकिन रावत ने दो महत्वपूर्ण ब्रेक लेकर सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया।

क्वालीफाइंग के पहले दौर के अन्य मैचों में भारतीय खिलाड़ी देव जाविया और आदिल कल्याणपुर ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें तीन सेटों के मुकाबले में अपने से उच्च रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी क्रमश: डोमिनिक पालन और एरो वासा से हार का सामना करना पड़ा।

क्वालीफाइंग चरण के मुकाबले सोमवार सुबह को जारी रहेगे जबकि दोपहर में मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे।

वाइल्ड कार्ड से जगह बनाने वाले मानस धामने का मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मातेज डोडिग से होगा, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के अहम मुकाबले में पूर्व चैंपियन सुमित नागल के सामने स्थानीय दावेदार एसडी प्रज्वल देव की चुनौती होगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments