चंडीगढ़, दो अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में छठे राज्य स्तरीय ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन किया।
इस खेल महाकुंभ में 26 खेलों में 15,410 एथलीट भाग लेंगे।
सैनी ने कहा कि ‘खेल महाकुंभ’ केवल एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एक सशक्त मंच है जो युवाओं के सपनों को पूरा करके उन्हें राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाता है।
भारत में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने और देश को एक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन’ पर प्रकाश डालते हुए सैनी ने कहा कि हरियाणा इस दिशा में सक्रिय कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुझे विश्वास है कि हरियाणा 2036 में राष्ट्रीय पदक तालिका में सबसे ज्यादा पदक लाएगा। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.