scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलअंकिता रैना सहित चार भारतीयों को डब्ल्यूटीए 125 मुंबई ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड

अंकिता रैना सहित चार भारतीयों को डब्ल्यूटीए 125 मुंबई ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड

Text Size:

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना उन चार भारतीयों में शामिल हैं जिन्हें शनिवार से यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में होने वाले चौथे डब्ल्यूटीए 125 मुंबई ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए वाइल्डकार्ड मिला है।

मुख्य ड्रॉ में भाग लेने वाली अन्य तीन भारतीय, देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी सहजा यमलापल्ली, श्रीवल्ली भामिदिपति और वैष्णवी अडकर हैं।

महाराष्ट्र की माया राजेश्वरन और आकांक्षा नितुरे को क्वालीफाइंग दौर के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया है।

कुल 1,25,000 डॉलर की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग दौर शनिवार से शुरू होगा जिसके बाद तीन फरवरी से मुख्य ड्रॉ शुरू होगा।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियां: सहजा यमलापल्ली (भारत की नंबर एक), अंकिता रैना (भारत की नंबर दो), श्रीवल्ली भामिदिपति (भारत की नंबर तीन), वैष्णवी अडकर (महाराष्ट्र की नंबर एक), माया राजेश्वरन, आकांक्षा नितुरे (महाराष्ट्र की नंबर दो)।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments