scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलअस्पताल में भर्ती ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन की हालत में सुधार हो रहा है: रिपोर्ट

अस्पताल में भर्ती ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन की हालत में सुधार हो रहा है: रिपोर्ट

Text Size:

ब्रिसबेन, तीन जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन के परिवार के हवाले से आई एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। मार्टिन को हाल ही में दिमागी बुखार (मेनिन्जाइटिस) का पता चलने के बाद गोल्ड कोस्ट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दायें हाथ के 54 साल के इस पूर्व बल्लेबाज  ने 67 टेस्ट मैच खेले। वह अस्पताल में कोमा में थे।

‘हेराल्ड सन स्पोर्ट’ के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने पहले बयान में क्रिकेटर के परिवार ने कहा , ‘‘डेमियन की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।’’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘‘मेनिन्जाइटिस के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद इस पूर्व खिलाड़ी के परिवार ने अपने पहले सार्वजनिक बयान में गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति अपनी ‘कृतज्ञता’ व्यक्त की है।’’

 डार्विन में जन्मे मार्टिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992-93 की श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट एशेज 2006-07 में खेला जिसके बाद वह कमेंट्री करने लगे ।

उन्होंने 208 वनडे में 40.8 की औसत से रन बनाये और 1999 तथा 2003 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2003 फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाये थे जबकि ऊंगली में फ्रैक्चर के बाद वह बल्लेबाजी कर रहे थे।

वह 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments