scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलफडणवीस ने टी20 विश्व कप चैम्पियन दृष्टिबाधित भारतीय महिला टीम को सम्मानित किया

फडणवीस ने टी20 विश्व कप चैम्पियन दृष्टिबाधित भारतीय महिला टीम को सम्मानित किया

Text Size:

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया ।

उन्होंने प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता, रोजगार और खेलों के बुनियादी ढांचे समेत हरसंभव मदद का वादा भी किया ।

मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।

इस मौके पर कप्तान दीपिका ने कहा कि ये खिलाड़ी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभा रहीं हैं लिहाजा नियमित आर्थिक सहायता और आवासीय सुविधा जरूरी है । उन्होंने कहा ,‘‘हम कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं । हमें सहयोग और मौके चाहिये ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments