अस्ताना (कजाखस्तान), 27 जून ( भाषा) भारत के मुक्केबाज अंकित नरवाल एलोरडा कप के पहले दौर में कजाखस्तान के सुल्तान मुसिनोव से हारकर बाहर हो गए ।
अंकित ने 63.5 किलोवर्ग में काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन 5 . 0 से हारकर बाहर हो गए ।
भारत के छह मुक्केबाज अपने अभियान का आगाज बुधवार को करेंगे जिनमें 2016 विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किलो) का सामना कजाखस्तान की विक्टोरिया ग्राफेयेवा से होगा ।
भारत का 16 सदस्यीय दल इस टूर्नामेंट में भाग ले रहा है । भारत ने पिछली बार 14 पदक जीते थे ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
