scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलभारत के पहले बीडब्ल्यूएफ लेवल एक पाठ्यक्रम की मेजबानी करेंगे बीएआई-आरईसी

भारत के पहले बीडब्ल्यूएफ लेवल एक पाठ्यक्रम की मेजबानी करेंगे बीएआई-आरईसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) योग्य कोच का एक मजबूत नेटवर्क बनाने के प्रयास में फरवरी और मार्च में कई स्थानों पर बीएआई लेवल एक (एडवांस्ड) पाठ्यक्रमों के साथ-साथ पहली बार बीडब्ल्यूएफ लेवल एक  पाठ्यक्रम आयोजित करेगा।

आरईसी लिमिटेड और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा समर्थित बीडब्ल्यूएफ लेवल एक पाठ्यक्रम गोवा, रायपुर और गुवाहाटी में आयोजित किए जाएंगे।

प्रत्येक राज्य संघ को मुख्यत: 25 से 45 वर्ष की आयु के बीच के एक पुरुष और एक महिला प्रतिनिधि को नामित करने की अनुमति होगी जो राष्ट्रीय या क्षेत्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के बुनियादी मानदंडों को पूरा करते हैं और संघ के साथ तीन साल का कोचिंग अनुभव रखते हैं।

कोचिंग पाठ्यक्रमों का पहला चरण सोमवार को गोवा में शुरू हुआ जबकि दूसरा सत्र चार से 10 फरवरी तक रायपुर में होगा। गुवाहाटी 12 से 18 फरवरी तक तीसरे सत्र की मेजबानी करेगा।

बीएआई लेवल एक (एडवांस्ड) कोर्स के लिए केवल वे कोच ही पात्र होंगे जिन्होंने बीएआई ग्रासरूट कोच पाठ्यक्रम में ग्रेड ए प्राप्त किया है। ये गुवाहाटी (14-23 फरवरी और 24 फरवरी-पांच मार्च) और रायपुर (14-23 फरवरी) में आयोजित किए जाएंगे।

भाषा  सुधीर आनन्द आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments