पेरिस, एक सितंबर (भाषा) भारत ने अगले साल दिल्ली में होने वाली बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के दौरान पेरिस की तरह ‘उत्कृष्टता और भव्यता’ को आगे बढ़ाने का वादा किया। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई)के मानद सचिव संजय मिश्रा ने सोमवार को पेरिस में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान यह बात कही।
भारत अगले साल अगस्त में दिल्ली में इस टूर्नामेंट के 30वें सत्र की मेजबानी करेगा। यह दूसरी बार होगा जब भारत में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता होगी। इससे पहले यह 2009 में हैदराबाद ने इसकी मेजबानी की थी।
बीएआई से यहां जारी विज्ञप्ति में मिश्रा ने कहा, ‘‘ हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि पेरिस ने जो उत्कृष्टता और भव्यता दखाई है भारत उन मानकों को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए अपना शत प्रतिशप प्रयास करेगा । हम वैश्विक बैडमिंटन परिवार का दिल्ली में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।’’
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ यह घोषणा पेरिस में 2025 चैंपियनशिप के समापन समारोह के दौरान की गई। बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष खुनयिंग पटामा लीस्वदत्रकुल, ‘फेडरेशन फ्रैंकाइस डी बैडमिंटन’ के अध्यक्ष फ्रैंक लॉरेंट और बीएआई के मानद महासचिव श्री संजय मिश्रा के बीच कार्यभार हस्तांतरण हुआ।’’
दिल्ली की मेजबानी से टूर्नामेंट की छह साल के बाद एशिया में वापसी होगी। चीन के नानजिंग ने 2018 सत्र की मेजबानी की थी।
भारत टूर्नामेंट में सबसे निरंतरता के साथ पदक जीतने वाले वाले देशों में से एक है। भारत ने 1983 से अब तक 15 पदक जीते है जिसमें 2011 सत्र के बाद से हर आयोजन में कम से कम एक पदक जीतना शामिल है।
बीएआई ने कहा, ‘‘भारत के लिए, दोबारा चैंपियनशिप की मेजबानी करना इस खेल की बड़ी ताकत और वैश्विक बैडमिंटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थल के रूप में मजबूत स्थिति को दर्शाता है।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.