नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) सेना के निशानेबाज अजय कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि कर्नाटक के जोनाथन गैविन एंटनी ने सब-युवा, युवा और जूनियर श्रेणियों में तीनों पदक जीतकर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदकों की परचम लहराते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते।
अजय कुमार ने 241.1 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और कड़ी टक्कर देने वाले रेलवे के शुभम बिस्ला को फाइनल में पछाड़ दिया। बिस्ला को 240.1 के स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हरियाणा के अनमोल जैन ने 220.0 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
हरियाणा के शिव नरवाल 197.2 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि नौसेना के निशानेबाज आकाश भारद्वाज और उज्जवल मलिक क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला था। उज्जवल मलिक (नौसेना), राहुल सहरावत (राजस्थान) और शिव नरवाल (हरियाणा) ने एक समान 584 का स्कोर बनाया, जिसके बाद ‘इनर-10’ के आधार पर रैंकिंग का फैसला हुआ।
मलिक ने 584 (22एक्स) के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद सेहरावत (17एक्स) और नरवाल (17एक्स) रहे। अर्जुन सिंह चीमा 583 (23एक्स) अनमोल जैन 586 (22एक्स) , अजय कुमार 583 (20एक्स), शुभम बिस्ला 583 (16 एक्स) और आकाश भारद्वाज 582 (25एक्स) फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह 580 के स्कोर के साथ 19वें स्थान पर रहे, जबकि मौजूदा विश्व चैंपियन सम्राट राणा 576 के स्कोर के साथ 71वें स्थान पर रहे। गत चैंपियन वरुण तोमर 575 के स्कोर के साथ 99वें स्थान पर रहे।
युवा पुरुष फाइनल में जोनाथन ने संयमित प्रदर्शन करते हुए 240.0 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पंजाब के गुंताजप्रीत सिंह ने 236.0 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता, जबकि उत्तर प्रदेश के सवेज खान ने कांस्य पदक (214.3) अपने नाम किया।
जोनाथन ने इसके बाद 240.5 के स्कोर के साथ जूनियर पुरुष खिताब भी जीत लिया। हरियाणा के शिव नरवाल 240.3 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि राजस्थान के योगेश कुमार ने 218.2 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
इस बीच तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 36-35 से हराकर सीनियर ट्रैप मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता। पृथ्वीराज तोंडाइमन ने 19 अंक बनाए, जबकि नीला राजा बालू ने 17 अंक का योगदान दिया।
राष्ट्रीय महिला ट्रैप चैंपियन नीरू ढांडा और अरशद हसन खान ने क्रमशः 20 और 15 हिट के साथ कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक राजस्थान को मिला जिसने हरियाणा को 42-37 से हराया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
