scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलअहलावत संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर

अहलावत संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर

Text Size:

बहरीन, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने अंतिम तीन होल में दो बोगी के बाद यहां बेप्को एनर्जीस बहरीन चैंपियनशिप के पहले दौर में दो अंडर 70 का स्कोर बनाया।

पिछले हफ्ते रास अल खमैया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अहलावत पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर हैं।

प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे एकमात्र भारतीय अहलावत ने पहले दौर में छह बर्डी की लेकिन चार बोगी भी कर गए।

इंग्लैंड के ब्रेंडन रोबिनसन थॉम्पसन 11 अंडर 61 के कोर्स के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। उन्होंने तीन शॉट की बढ़त बना रखी है।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments