scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमराजनीति'वह कहां के नेता हैं'; गांधी परिवार के खिलाफ सिब्बल के बयान पर हमलावर हुए कांग्रेस के नेता

‘वह कहां के नेता हैं’; गांधी परिवार के खिलाफ सिब्बल के बयान पर हमलावर हुए कांग्रेस के नेता

गांधी परिवार पर कपिल सिब्बल के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उन पर हमलावर हो रहे हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः कपिल सिब्बल उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार को खुद से पार्टी की कमान अब छोड़ देनी चाहिए को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं और कपिल सिब्बल के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘वह जानबूझकर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कोई भी सोनिया गांधी या कांग्रेस पार्टी को कमजोर नहीं कर सकता है. वे एक अच्छे वकील हो सकते हैं लेकिन वे पार्टी के अच्छे नेता नहीं हैं. क्या कभी भी कांग्रेस के लिए काम करने के लिए वे किसी गांव में गए हैं.’

वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ‘कपिल सिब्बल कहां के नेता हैं मुझे पता नहीं. कांग्रेस पार्टी के कारण उन्हें बहुत कुछ मिला. जब वे यूपीए सरकार में मत्री थे तब सब कुछ ठीक था लेकिन अब जब यूपीए सत्ता में नहीं है तो उन्हें बुरा लग रहा है.’

उन्होंने आगे कहा कि जी-23 की सत्ता से बाहर रहने की आदत नहीं है इसलिए वे आलोचना करके अपने को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि जनता में कौन उनका समर्थक है. इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल को एक उदाहरण पेश करना चाहिए कि वे कांग्रेस के समर्थन के बिना भी कुछ कर सकते हैं, अपनी विचारधारा के लिए अपने आप से भी लड़ सकते हैं नहीं तो एसी कमरों में बैठकर इंटरव्यू देने का क्या मतलब है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कपिल सिब्बल ने कांग्रेस की संस्कृति वाले व्यक्ति नहीं हैं. वह एक जाने-माने वकील हैं जो कि कांग्रेस में शामिल हुए. सोनिया जी और राहुल जी ने उन्हें काफी सारे मौके दिए. एक ऐसे व्यक्ति से जो कि कांग्रेस की एबीसीडी भी नहीं जानता उससे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी.’

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार को खुद-ब-खुद पार्टी की कमान छोड़ देनी चाहिए. पार्टी के जिन सदस्यों या बॉडी को उन्होंने खुद मनोनीत किया है वे उनसे पार्टी छोड़ने को नहीं कहेंगे.

उन्होंने कहा कि साल 2014 से अब तक 177 सांसद विधायक औऱ 222 उम्मीदावारों ने पार्टी छोड़ दी है. किसी भी पार्टी में इतने बड़े स्तर पर पार्टी छोड़ने की घटना नहीं हुई है.


यह भी पढ़ेंः कपिल सिब्बल कोई कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं हैं : गहलोत

share & View comments