scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है

पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है

विमान बनर्जी ने इस बात का जिक्र किया कि अधिकारी ने इस्तीफा पत्र उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं सौंपा.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस विधायक शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है क्योंकि यह संविधान के प्रावधानों और सदन के नियमों के अनुरूप नहीं है.

विमान बनर्जी ने इस बात का जिक्र किया कि अधिकारी ने इस्तीफा पत्र उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं सौंपा.

उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या यह इस्तीफा ‘स्वैच्छिक और वास्तविक है.’

बनर्जी ने कहा, ‘जब तक मैं इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाता कि इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है, मेरे लिए भारत के संविधान के प्रावधानों और पश्चिम बंगाल विधानसभा में कामकाज के नियमों के आलोक में इसे स्वीकार करना संभव नहीं है.’

अधिकारी ने ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा 16 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय में सौंपा था. उस वक्त विधानसभा अध्यक्ष सदन में उपस्थित नहीं थे.

बनर्जी ने कहा कि अधिकारी को इस विषय में अपनी बात कहने के लिए उनके समक्ष व्यक्तिगत रूप से 21 दिसंबर को उनके (स्पीकर के) चैंबर में उपस्थित होने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें: OLX पर PM मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने का दिया ऐड, 7.5 करोड़ की बोली लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार


 

share & View comments