scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिआजादी को महत्व देने वालों को 19 विपक्षी दलों के प्रयास का स्वागत करना चाहिए: पी चिदंबरम

आजादी को महत्व देने वालों को 19 विपक्षी दलों के प्रयास का स्वागत करना चाहिए: पी चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा कि किसी भी दूसरे अधिकार के मुकाबले आजादी को महत्व देने वाले लोगों को 19 विपक्षी दलों की ओर से एकजुटता का संकल्प किये जाने का स्वागत करना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि किसी भी दूसरे अधिकार के मुकाबले आजादी को ज्यादा महत्व देने वाले लोगों को 19 विपक्षी दलों की ओर से एकजुटता का संकल्प किये जाने का स्वागत करना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भक्त और ट्रोल विपक्षी एकजुटता का मजाक बनाएंगे, लेकिन उन्हें मार्टिन निमोलर (जर्मन कवि) के मशहूर शब्दों को याद रखना चाहिए. द्वेषी लोग हर प्रयास का उपहास बनाएंगे, लेकिन एक दिन उन्हें भी एहसास होगा कि हम जिन लोगों की आजादी के लिए लड़ रहे थे उनमें वो भी शामिल थे.’

चिदंबरम ने कहा कि किसी भी दूसरे अधिकार के मुकाबले आजादी को महत्व देने वाले लोगों को 19 विपक्षी दलों की ओर से एकजुटता का संकल्प किये जाने का स्वागत करना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर देश के 19 विपक्षी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मजबूरियों’ और मतभेदों को भुलाकर भाजपा के खिलाफ एकजुट होने पर सहमति जताई. साथ ही, कथित पेगासस जासूसी मामला, किसान आंदोलन और कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को पुरजोर ढंग से घेरने का संकल्प लिया.


यह भी पढ़ें: केंद्रीय श्रम व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा– राजस्थान में अगली सरकार BJP बनाएगी


 

share & View comments