scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिराहुल ने MP में उठाया OBC और किसानों का मुद्दा, कहा- केंद्र की सत्ता में आते ही कराएंगे जाति जनगणना

राहुल ने MP में उठाया OBC और किसानों का मुद्दा, कहा- केंद्र की सत्ता में आते ही कराएंगे जाति जनगणना

राहुल ने कहा, "जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो BJP वाले मुद्दा भटकाते हैं. हिंदू-मुस्लिम करेंगे, नफरत फैलाने की कोशिश करेंगे. देश के सामने अब एक ही मुद्दा है- जातिगत जनगणना."

Text Size:

शाजापुर (मध्य प्रदेश) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर करारा हमला बोला, मध्य प्रदेश की सरकार को ‘भ्रष्टाचार का केंद्र’ बताया और कहा कि वह किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र भाजपा सरकार पर अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) को उचित प्रतिनिधित्व न देने और जाति के आंकड़े जारी न करने पर सवाल उठाया. राहुल ने कहा केंद्र में सत्ता में आते ही सबसे पहले जाति जनगणना कराएंगे.

राहुल ने कहा, “जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो BJP वाले मुद्दा भटकाते हैं. हिंदू-मुस्लिम करेंगे, नफरत फैलाने की कोशिश करेंगे. देश के सामने अब एक ही मुद्दा है- जातिगत जनगणना.”

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने जाति के आंकड़े जारी नहीं किए और केंद्र सरकार के सचिव लेवल के पदों पर ओबीसी का बहुत छोटा प्रतिनिधित्व है. उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा केंद्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस जाति जनगणना कराएगी.

गांधी ने कहा, “जब मैंने पूछा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, जनजाति और सामान्य कटेगरी के लोग हैं तो मुझे कोई जवाब नहीं मिला. केंद्र में सरकार बनाने के बाद पहला काम हम जाति जनगणना का करेंगे.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें : राहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे, उन्हें मेहनती और कमाल का बताया


राहुल ने कहा- महिला आरक्षण बिल में ओबीसी का कोटा क्यों नहीं

राहुल ने कहा, “BJP ने कुछ दिन पहले महिला आरक्षण की बात की. इस पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल पूछा- ‘महिला आरक्षण में OBC को आरक्षण क्यों नहीं दिया गया?”

“PM मोदी कहते हैं कि BJP में OBC के MLA और MP हैं. ऐसे में आप यह याद रखिए कि कांग्रेस के 3 मुख्यमंत्री OBC हैं.”

कांग्रेस नेता गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान में OBC की आबादी कितनी है? क्या आपको पता है? इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकता. इस सवाल का जवाब सिर्फ ‘जातिगत जनगणना’ से ही मिल सकता है.”

“हिंदुस्तान की सरकार का बजट लाखों-करोड़ों रुपए का बजट है और पूरे बजट में इन 3 OBC अफसरों की भागदारी केवल 5% है. सच यह है कि नरेंद्र मोदी जी, OBC की सरकार नहीं चलाते हैं. नरेंद्र मोदी जी, अगर सचमुच OBC के लिए काम करते हैं तो 90 में से केवल 3 ही OBC अफसर क्यों हैं?”

कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओबीसी के बड़े वोट पर नजर

गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान राहुल ने महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने पर ओबीसी का मुद्दा उठाया था. उन्होंने 2011 में अपनी सरकार दौरान कराए गए जाति जनगणना के आंकड़े जारी करने को कहा था और सरकार के 90 सचिवों में से केवल 3 ओबीसी होने का मुद्दा उठाया था, जो कि हिन्दुस्तान के केवल 5 फीसदी बजट को कंट्रोल करते हैं. इसके बाद से वह छत्तीसगढ़, राजस्थान दौरे समेत सभी जनसभाओं में लगातार ओबीसी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं.

माना जा रहा है कि राहुल गांधी बीजेपी को बड़ी संख्या में वोट देने वाले ओबीसी वोट को साध रहे हैं, जिसका 2024 के चुनावों में बड़ा फायदा मिल सकता है. भाजपा भी विश्वकर्मा योजना समेत कई योजनाओं के के जरिए ओबीसी वर्ग को साधने में लगी है.


यह भी पढ़ें : MP में बच्ची के रेप पर कांग्रेस का धरना, राहुल बोले- राज्य में सबसे ज्यादा दुष्कर्म, CM, PM को शर्म नहीं


राहुल बोले- हमारी सरकार गरीबों, किसानों के लिए काम करती है

उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक तरफ जहां गांधी जी की पार्टी है वहीं भाजपा आरएसएस और गोडसे की पार्टी है. एक तरफ जहां नफरत और हिंसा है, वहीं दूसरी तरफ प्यार, सम्मान और भाईचारा है. वे (भाजपा) जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं लेकिन अब मध्य प्रदेश के युवा और किसान उनसे नफरत करने लगे हैं… मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का केंद्र है.”

गांधी ने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें गरीबों के लिए काम करती हैं और लोगों से किए गए वादे निभाती हैं.

राहुल गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश की सरकार किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं दे रही है. जाइए और छत्तीसगढ़ के किसानों से पूछिए कि उन्हें उनकी धान के फसल के कितने दाम मिले. जो भी हमने वादा किया था उसे पूरा किया. भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स चुका रहे हैं. उन्होंने (भाजपा) जीएसटी लागू की है, हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए काम करती है.”

“हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में किसानों का कर्जा माफ किया लेकिन यहां BJP ने धोखा देकर सरकार चोरी कर ली.”

उन्होंने कहा, “हमने कर्नाटक में गरीबों, महिलाओं, किसानों के लिए 5 गारंटी दीं और उन्हें पूरा किया. कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें गरीबों और कमजोरों के लिए काम करती हैं. सरकार जनता के लिए होनी चाहिए, ना कि एक या दो उद्योगपतियों के लिए. हम मध्य प्रदेश में ऐसी ही सरकार चलाना चाहते हैं.”

अडानी को लेकर साधा भाजपा पर निशाना, कहा- सच बोलते रहेंगे

राहुल ने कहा, “मैंने संसद में अडानी के मुद्दे पर जैसे ही भाषण दिया. BJP ने मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सच्चाई बोलता हूं. इंफ्रास्ट्रक्चर, डीजल-पेट्रोल, फर्टिलाइजर के जरिए जनता की जेब से पैसा निकलता है और सीधा उद्योगपतियों की जेब में जाता है.


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को ट्रूडो और कनाडा को जवाब देना चाहिए, लेकिन पंजाब में लड़ने के लिए कोई दुश्मन नहीं


 

share & View comments